यात्रियों की सेवा हेतु श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समति ने शुरू की तैयारिया
जीएनएस 1 ता. बाराबंकी। आगामी 28 जून 2018 से प्रारम्भ होने वाले श्री अमरनाथ यात्रा में श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समति के सेवादारों के प्रथम जत्थे का स्वास्थ्य परीक्षण आज मुख्य चिकित्साधिकारी बाराबंकी के कार्यालय में श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाशनाथ शर्मा के नेतृत्व में जिला चिकितसालय में रक्त ग्रुप एवं अन्य आवश्यक जाँच कराने के उपरान्त उपस्थित सेवादारों जिनकी संख्या लगभग 600 के करीब थी उनका