यात्रियों को राहत, भुंतर-चंडीगढ़ का घटा हवाई किराया
(जी.एन.एस) ता. 02 कुल्लू एयर इंडिया ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। भुंतर-चंडीगढ़ के बीच चल रही हवाई उड़ान का किराया घटा दिया गया है। एयर इंडिया ने भुंतर-चंडीगढ़ के बीच चल रही हवाई उड़ान का किराया 2000 रुपये कम कर दिया है। अब यात्रियों को एक तरफ की टिकट के 5600 के बजाय 3600 रुपये चुकाने होंगे। मात्र 45 मिनट में आप चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। कम किराये की