युवती के साथ होटल में रुका और उसी के दुपट्टे से लगाने लगा फांसी
(जी.एन.एस) ता. 28 इंदौर ग्वालटोली थाना क्षेत्र में सुबह एक युवक ने फांसी लगाने की कोशिश की। वह घटना के एक घंटे पहले एक युवती के साथ होटल में ठहरा था।पुलिस के मुताबिक विकास हनवार (25) को निजी होटल का मैनेजर मनोज गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया। उसने पुलिस को बताया कि विकास सुबह 9.30 बजे गीता नामक युवती के साथ होटल आया था। वह रूम नंबर 213 में