युवती से मिलने घर गए युवक को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला
(जी.एन.एस)ता.25 करनाल डीघल गांव के रहने वाले 23 वर्षीय सुमित अपने चाचा के साथ शनिवार को खेतों में पानी देने के लिए गया था। उसका चाचा रमेश तो शनिवार रात 9 बजे अपने घर लौट आया, लेकिन सुमित नहीं आया। रविवार सुबह उसका शव साथ लगते गांव गांगटान में एक युवती के घर से बरामद हुआ। उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि रात में