युवाओं को बड़े-बड़े सपने दिखा बनाते थे अपराधी… गोदारा के नाम से फिरौती मांगने वाली गैंग का खुलासा
जीएनएस न्यूज़: सीकर। जिला पुलिस ने एक ऐसी गैंग पकड़ी है जो युवाओं और नाबालिगों को महंगे शौक और हाईफाई जिंदगी का सपना दिखाकर अपराध की राह पर धकेलती है। इसके लिए अपराधी किराये पर महंगी कारें लाकर युवाओं को घुमाने फिराने के साथ ही मौज-मस्ती कराते हैं। इसके बाद युवाओं को गैंग में शामिल कर उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग तक दी जाती है। पुलिस ने रोहित गोदारा के