युवाओं ने एक्सीडेंट से घायल गाय का कराया उपचार
उमरिया- मानव को यदि तकलीफ हो तो, वह दूसरे से अपनी तकलीफ बयां कर देता है, लेकिन यदि मूक जानवरों पर कोई संकट आ जाए तो वे अपनी तकलीफ बयां नही कर पाते है , मूक जानवरों की पीड़ा समझते हुए युवा टीम उमरिया ने गत दिवस घायल अवस्था में मिली गाय का बछिया का इलाज कराया। उमरिया जिले के सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा एमपीईबी