युवाओं ने पेड़ पर जलपात्र सकोरे बांध गौरैया संरक्षण का दिया संदेश
उमरिया . भीषण गर्मी में पानी की कमी से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं पशु-पक्षी, मवेशियों को भी समस्या हो रही है। बेजुबान पक्षियों एवं मवेशियों की मदद हेतु युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा विश्व गौरैया दिवस से जलपात्र सकोरे रख गौरैया संरक्षण का संदेश दिया गया। पानी की कमी के चलते ही हमारी भारतीय चिड़िया गौरैया का अस्तित्व खतरे में आया है, बेजुबान पक्षियों की पानी न