युवाओं में शादी का अनूठा ट्रेंड, अटूट रहे सांसों का बंधन, पहले पौधारोपण फिर गठबंधन
उमरिया, 13 फरवरी। इन दिनों देश में युवा ना सिर्फ देश बदल रहा है बल्कि पुरानी परंपराओं को भी बदल रहा है. प्रकृति के करीब होने के लिए वो इसे अब शादी-ब्याह जैसी सामाजिक व्यवस्था से भी जोड़ रहा है. उमरिया जिले में 100 से ज्यादा कपल्स ने सांसों का बंधन न टूटे, इसलिए शादी से पहले पेड़ों के साथ गठबंधन कर रहे हैं. नए नवेले जोड़े विवाह बंधन में