युवा टीम ने श्रमदान कर बनाया बोरी बांध, दिया जल संरक्षण का संदेश
उमरिया । धरती पर जीवन का सबसे जरूरी स्रोत जल है क्योंकि हमें जीवन के सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिये जल की आवश्यकता है जैसे पीने, भोजन बनाने, नहाने, कपड़ा धोने, फसल पैदा करने आदि के लिये। बिना इसको प्रदूषित किये भविष्य की पीढ़ी के लिये जल की उचित आपूर्ति के लिये हमें पानी को बचाने की जरुरत है।जल मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्य क है। इसका