युवा टीम बनी बेसहारा पशुओं का सहारा, घर- घर रख रहे पशुओं के लिए जल से भरा नाद
उमरिया -गर्मी शुरू होते ही युवा टीम बेसहारा मवेशियों की सेवा में जुट जाती है। युवा स्वयं के खर्च में कटौती कर मवेशियों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। ताकि मवेशियों को गर्मी में पानी, चारा के लिए भटकना न पड़े।इसी के तहत युवाओं की टोली ने पशुओं को राहत देगा एक नाद अभियान का शुभारंभ किया। पशुपक्षी मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि बेजुबान जानवरों और पक्षियों