युवा डांसर समीर गौंड डांस इंडिया डांस 6 में दिखाएंगे अपना जलवा
(जी.एन.एस) ता.24 इंदौर शहर में प्रतिभावान कलाकारों की कमी नहीं है। बस जरूरत उन्हें सही मंच मुहैया कराने की है। मौका मिलते ही ये कलाकार अपनी प्रतिभा से लोगों को हैरत में डालने का हुनर रखते हैं। इस बात को एक बार फिर साबित किया है शहर के युवा डांसर समीर गौड़ ने। जिनका सिलेक्शन जीटीवी पर जल्द प्रसारित होने वाले डांसिंग रियलटी शो ‘डांस इंडिया डांस 6’ में हुआ