युवा ने फतह की 7135 मीटर ऊंची नून चोटी
(जी.एन.एस) ता. 30 नैनीताल कोटाबाग निवासी गौरव पंत ने जम्मू कश्मीर स्थित नून चोटी फतह की है। नून चोटी 7135 मीटर ऊंचाई पर है। नून चोटी फतह करने के बाद गौरव अब केदारनाथ पीक में फतह की तैयारी कर रहे हैं जिसकी ऊंचाई 6958 मीटर है। गौरव ने चार साल तक नैनीताल माउंटेन क्लब में बतौर प्रशिक्षक काम किया है। इसके अतिरिक्त भी दर्जनों विद्यार्थियों को पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दे