युवा लिंथोई चानाम्बाम ने ऐतिहासिक जूडो स्वर्ण पदक जीता
(जी.एन.एस) ता. 27नई दिल्लीभारत की लिंथोई चानाम्बाम ने बोस्निया-हर्जेगोविना के साराजेवो में विश्व कैडेट जूडो चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता जिससे वह टूर्नामेंट में किसी भी आयु वर्ग में पदक जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बन गईं। मणिपुर की 15 साल की खिलाड़ी ने ब्राजील की बियांका रेस को पछाड़कर महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने इस युवा एथलीट की