यूएई तट पर तेल टैंकर में लगी आग, दो भारतीय की मौत
(जी.एन.एस) ता.31 दुबई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तट के पास एक तेल टैंकर में आग लगने से दो भारतीय नाविकों की मौत हो गई। दो अन्य भारतीय नाविकों की हालत गंभीर है। होर्मुज जलडमरूमध्य के पास बुधवार को हुए इस हादसे के बाद से कुछ नाविक लापता भी बताए जा रहे हैं। टैंकर पर पनामा का झंडा लगा था। यूएई फेडरल अथॉरिटी फॉर लैंड एंड मेरीटाइम ट्रांसपोर्ट ने कहा