यूक्रेन क्रीमिया ब्रिज को निशाने बनाने में लगा, तीन बार अटैक किए
(GNS),13 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आन-बान-शान का प्रतीक कहे जाने वाले क्रीमिया ब्रिज आज पूरी तरह से तबाह हो सकता था. यूक्रेन ने क्रीमिया ब्रिज को निशाना बनाते हुए तीन मिसाइल दागे. पहले यूक्रेन ने दो मिसाइलों से ब्रिज पर हमला किया जो कि ब्रिज के काफी नजदीक पहुंच गए थे. ब्रिज से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने दोनों मिसाइलों को