यूक्रेन में क्लस्टर बम से पिछले साल 916 मौत, साथ ही साथ सैकड़ों लोग घायल हुए
(GNS),06 यूक्रेन और रूस के युद्ध में तबाही के अलावा कुछ और दिखाई नहीं दिया है. इस बीच बताया गया है कि यूक्रेन में साल 2022 में क्लस्टर बम के धमाकों में 900 से अधिक लोगों की जान चली गई. क्लस्टर हथियारों पर बैन लगाने की बात कहने वाले गैर-सरकारी संगठनों के नेटवर्क ‘क्लस्टर म्यूनिशन कोअलिशन’ का कहना है कि इतने लोगों के मारे जाने से वैश्विक स्तर पर एक