यूनाइडेट नेशन ने युद्ध प्रभावित यमन में फूड सप्लाई रोक दी, लाखों लोगों पर भूख का सकंट छाया
(GNS),06 यूनाइडेट नेशन ने युद्ध प्रभावित यमन में फूड सप्लाई रोक दी है. इससे लाखों लोगों पर भूख का सकंट छा गया है. विद्रोह की कार्रवाई के तहत संयुक्त राष्ट्र ने मिडिल ईस्ट के इस देश में ऐसा किया है. यूनाइडेड नेशन फूड एजेंसी उन इलाकों में फूड सप्लाई रोकी है, जहां ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का कब्जा है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि हूती विद्रोही उसके एग्रीमेंट को