यूपी की बिजली कंपनियां साबित हुई फिसड्डी
लखनऊ। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने सरकारी बिजली कंपनियों की छठवीं वार्षिक रेटिंग जारी की है। इसमें उप्र की बिजली कंपनियों का हाल बेहद खराब है। देश की जिन आठ कंपनियों को सबसे ज्यादा खराब ग्रेडिंग मिली है उसमें चार कंपनियां प्रदेश की हैं। बिजली की दरें व संसाधन बढ़ाने, सरकारी मदद के बाद भी इनकी स्थिति नहीं सुधरी।चार बिजली कंपनियां मेरठ स्थित पश्चिमांचल, लखनऊ स्थित मध्यांचल, वाराणसी स्थित पूर्वांचल और