यूपी दिवस पर फिर बोले योगी आ रही पाॅच लाख सरकारी नौकरियाॅ
जीएनएस,ताॅ 27 जनवरी लखनऊ। देश की सबसे खास और परेशान कर देने वाली समस्या पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की पूरी नजर है।सरकारी नौकरी के प्रति युवाओं के के्रेज को वह वाकई अच्छे से समझते है। इसलिए लिए तो उन्होंने एक बार फिर यूपी दिवस समारोह में फिर दोहराया कि हम पाॅच लाख सरकारी नौकरी खोलने जा रहे है। यूपी दिवस समारोह के समपान अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ