यूपी में बनेंगी पीएसी की तीन महिला बटालियन
(जी.एन.एस) ता 06 लखनऊ प्रदेश में जल्द पीएसी की तीन महिला बटालियन वजूद में होंगी। पीएसी अधिकारियों ने इसकी बुनियाद के लिए जमीनें तलाशनी शुरू कर दी हैं। खासकर आगरा एक्सप्रेस के किनारे भी एक बटालियन बनवाए जाने की भी योजना है। साथ ही मेट्रो व प्रदेश में प्रस्तावित कई छोटे एयरपोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए भी पीएसी अपनी तैयारियां कर रही है। उप्र में झलकारीबाई, अवंतीबाई व ऊदादेवी के