यूपी मे सुरक्षित नही है महिलाएः फरहाना मलिकी
लखनऊ। बेगमात रायल फैमिली आफ अवध की एक मीटिंग नख्खास मे सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता बेगमात रायल फैमिली आफ अवध की अध्यक्ष प्रिंसेस फरहाना मलिकि ने की। मीटिंग की शुरूआत कौमी तराने से हुई कौमी तराना फरहा हैदर ने पेश किया जिसके बाद लखनऊ हाई कोर्ट की वकील फरहीन हयात को संस्था बेगमात रायल फैमिलि आफ अवध का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रिंसेस मलिकी ने मीटिंग मे आए