यूरो क्वालीफायर के लिए टीम से बाहर हुए रहीम स्टर्लिग
(जी.एन.एस) ता.12 लंदन इंग्लैंड के फारवर्ड रहीम स्टर्लिग गुरुवार को यहां मोंटेनेगरो के खिलाफ होने वाले यूरो 2020 क्वालीफायर के मैच में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि आज सेंट जॉर्ज पार्क के प्राइवेट टीम एरिया में हुए विवाद के बाद स्टर्लिग को मोंटेनेगरो के खिलाफ होने वाले यूरो 2020 क्वालीफायर मुकाबले के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि, वह