जेरुसलम में अमरीकी दूतावास खुलने से पहले हिंसक झड़प, 55 लोगों की मौत
(जी.एन.एस) ता.15 येरुशलम गाजा सीमा के पास हिंसक झड़प के बीच अमेरिका ने सोमवार को इजरायल के येरुशलम में अपना नया दूतावास खोला। गाजा सीमा के पास झड़प के दौरान इजरायली गोलीबारी में 52 फलस्तीनियों की मौत हो गई। जबकि 2500 लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारी येरुशलम में अमेरिका का नया दूतावास खोले जाने का विरोध कर रहे हैं। फलस्तीनी इसे येरुशलम पर इजरायली कब्जे को अमेरिकी समर्थन के तौर