ये है मोहब्बतें: शादी के लिए रूही की बगावत
(जी.एन.एस) ता.31 इस एपिसोड में रूही इशिता को कहती है कि उसे निखिल से सच्चा प्यार है और इशिता को इसलिए उनके बीच नहीं आना चाहिए। वहीं रमन कहता है कि कोई शादी नहीं होगी,मगर तभी वहां निखिल आकर सभी से कहता है कि उसकी दिली इच्छा के है कि पूरा परिवार रूही की शादी में शरीक हो और इस शादी को अपना पूरा सपोर्ट दे। इसके साथ ही रूही