योगी आदित्यनाथ के साथ ही दिवाली मनाएगा वनटांगिया परिवार
(जी.एन.एस) ता 05 वन टांगिया परिवार इस बार भी ‘योगी आदित्यनाथ महराज जी’ के साथ दीपावाली मनाने में तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली दीपावली को लेकर इन वन टांगिया परिवारों में खासा उत्साह भी हैं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी को उम्मीद है कि 10 वर्षो का यह सिलसिला उनके महराज इस बार भी जारी रखेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता का हवाला देने पर स्पष्ट