योगी ने पांच गावों को राजस्व ग्राम बनाकर दिया दीपावली का तोहफा
(जी.एन.एस) ता 20 गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में दीपावली का त्योहार जंगल तिकोनिया के वन टांगिया ग्रामीणों के साथ मनाया और उन्हें अपने पूर्व के वायदे के मुताबिक तोहफा देते हुये उनके गांव को राजस्व ग्राम में शामिल कर दिया। मुख्यमंत्री ने यहाँ के पांच गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन, रामगढ़ उर्फ रजही, चिलबिला, सरकार और आम बाग रामगढ़ को राजस्व ग्राम में