‘योगी’ राज में मंत्री की जिन्ना भक्ति..!!, भाजपा में मुस्लिम तृस्टीकरण की शुरुआत?
भाजपा के शीर्ष नेता एल.के.आडवाणी जब उपप्रधानमंत्री थे तब पाकिस्तान की मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत के बंटवारे के लिए जिम्मेवार मोहम्मद अली जिन्ना की मजार पर मथ्था क्या टेका, पुरे भाजपा और संघ परिवार में खलबली मच गई थी। कई नेता इस पर नाराज दिखे थे। आडवाणी ऐसे व्यक्ति के मजार पर अपना शीश कैसे झुका शकते है जिनकी वजह से न सिर्फ खुद आडवाणीजी को बल्कि लाखो भारतीयों