योगी सरकार खरीदेगी अगस्ता हेलीकाप्टर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय अगुस्ता हेलीकाप्टर के लिए आवश्यक पूर्जे एक्सचंेज के आधार के पर क्रय किये जाने तथा इनके इंस्टालेशन हेतु अन्य पुर्जांे के क्रय करने के लिए लगभग 1.37 करोड़ रूपये मंजूर किये हैं। इस सम्बन्ध मंें नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आदेश जारी किये गये हैं। निदेशक, नागरिक उड्डयन द्वारा विŸाीय वर्ष 2019-20 मंे स्वीकृत समस्त अग्रिम धनराशि का समायोजन विŸाीय वर्ष की समाप्ति तक अवश्य