रंगून में जन्मे रुपानी ने छात्र नेता से सफर शुरू कर कैसे हासिल किया सीएम तक का मुकाम
विजय रुपानी गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए हैं। रुपानी का जन्म म्यांमार के रंगून (फिलहाल यंगून) में साल 1956 में हुआ था। उनके पिता का नाम रमणीक लाल है। रुपानी राजकोट में बड़े हुए। यहां उन्होंने स्कूली दिनों में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जॉइन कर लिया था। उन्होंने बीए और बाद में एलएलबी की डिग्री हासिल की। राज्य के टूरिजम कॉर्पोरशन का चेयरमैन रहने के दौरान उन्होंने ‘खु़शबू गुजरात