रतिया की सीमा से सटे पंजाब के खेतों में टिड्डी दल के हमले से किसानों में बेचैनी
(जी.एन.एस) ता. 29 रतिया रतिया के साथ लगती पंजाब सीमा के खेतों में टिड्डी दल ने हमला कर दिया है जिससे किसानों की कई एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। रतिया के साथ लगते मानसा के गांव जटाना में टिड्डी दल ने हमला कर कई एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद कर दी है। इससे रतिया क्षेत्र के किसानों में बेचैनी है। किसानों को ङ्क्षचता है कि