रमजान के महीने में दान किया जाने वाला पैसा अगर कोई गैर सरकारी संस्था में जमा करवाते हुआ पकड़ा गया तो उसपर कार्रवाई की जाएगी
(GNS),13 रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. दुनियाभर में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग इस महीने जकात देते हैं यानी चंदा देते हैं. इसी चंदे को लेकर सऊदी अरब सरकार ने कुछ सख्त निर्देश दिए हैं. इससे पहले सऊदी मस्जिदों में इफ्तार पर भी पाबंदी लगा चुका है. इस्लाम धर्म के पांच स्तंभों में रोजा, जकात (charity), हज, नमाज, और शहादा (एक ईशवर को मानना) शामिल है.