रवांडा : भारी बारिश के कारण खदान धंसने से 14 की मौत
(जी.एन.एस) ता.22 किगाली रवांडा के पूर्व में रवामगाना जिले के म्वुलायर सेक्टर में सोमवार को टिन अयस्क की खदान धंसने से 14 खनिकों की मौत हो गई। जिले के मेयर राजदब मबोन्यूमुवुन्यी ने बताया कि आम दिन की तरह काम के लिए सात महिला और सात पुरुष खनिक खदान में उतरे थे। इसी दौरान खदान का एक हिस्सा धंस गया और सभी 14 खनिक उसके नीचे दबकर मारे गए। भारी