रसगुल्ले: ओड़िशा अपने संस्करण के लिए GI दर्जे की करेगा मांग
(जी.एन.एस) ता. 15 भुवनेश्वर ओड़िशा सरकार का कहना है कि वे रसगुल्ला के अपने संस्करण के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) दर्जे की मांग करेगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जरिए राज्य को प्रसिद्ध रसगुल्ला मिठाई के लिए जीआई दर्जा मिलने के कुछ घंटों बाद ही ओड़िशा सरकार ने रसगुल्ला के जीआई दर्जे की मांग रख दी. ओड़िशा सरकार ‘ओड़िशारा रसगुल्ला’ के लिए जीआई दर्जे को हासिल करने की