राजकीय आईटीआई बहराइच में आयोजित हुआ रोजगार मेला
बहराइच। उ.प्र. कौशल विकास मिशन अन्र्तगत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये राजकीय आईटीआई बहराइच प्रंागण में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 10 सेवायोजन कम्पनियों द्वारा विभिन्न टेªडों में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन जितेन्द्र प्रताप सिंह जीतू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रोजगार मेला में वर्धमान, फनफस्ट ग्लोबल एकेडमी, यजाकी, वी सन मोबाईल, विधा हैन्डीक्राफ्ट फैब इण्डिया प्रालि,