राजकोट से दिल्ली जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की हुई एमरजेंसी लैंडिंग
उदयपुर। एयर इंडिया की फ्लाइट 496 की आज मंगलवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट ने सही समय पर लैंडिंग का निर्णय लिया और 123 जिंदगियों को खतरे में पड़ने से बचा लिया। आज जब एयर इंडिया की फ्लाइट 496 राजकोट से दिल्ली जा रही थी, तभी रास्ते में पायलट ने देखा कि कार्गो होल्ड में धुआं होने की वार्निंग लाइट जल रही है। उस समय जहाज