राजधानी के व्यस्त चौराहे में बदमाश ने दरोगा से छीनी पिस्टल
लखनऊ।लखनऊ के अतिव्यस्त अवध चौराहे पर बदमाश ने दारोगा की पिस्टल लूट ली। आलमबाग में अवध चैराहे पर लगे जाम के दौरान दोपहर बदमाश ने बाइक सवार दारोगा प्रमोद शुक्ला की सर्विस पिस्टल लूट ली।लखनऊ । प्रदेश में पुलिस इन दिनों भले ही बदमाशों पर शिकंजा कस रही है, लेकिन बदमाश भी पुलिस को ही निशाना बना रहे हैं। लखनऊ में आज भीड़ वाले इलाके मानकनगर में बदमाश ने बाइक