राजधानी में बिजली इंजीनियिरों का मंथन शुरू
जीएनएस,ता 24फरवरी लखनऊ।तथाकथित सुधारीकरण के नाम पर ऊर्जा निगमों में नित नये प्रयोग करके ऊर्जा निगमों को और घाटे की ओर ढकेलने वाली सलाह देने वाले शक्ति भवन में डेरा डाले तमाम गैर तकनीकी सलाहकारों की भरमार पर बढ़ते विरोध के बीच ऊर्जा निगमों के एकीकरण, 24ग्7 पावर फार आॅल, अभियन्ताओं के उत्पीड़न, वेतन विसंगतियों, कैरियर, बेहतर कार्य संस्कृति, ऊर्जा क्षेत्र की चुनौतियों पर मंथन तथा रणनीतिक विचार विमर्श हेतु