राजधानी में 22 फरवरी से दौड़ेगी बाइक टैक्सी
जीएनएस,ता 14फरवरी लखनऊ। जी हाॅ इंतजार की घड़िया खत्म अब बाइक टैक्सी को हरी झण्डी मिल गई है। राजधानी में बाइक टैक्सी की शुरूआत 22 फरवरी से होगी। पहले चरण में सौ बाइक टैक्सी सड़कों पर फर्राटा भरेंगी। यूपी में सबसे पहले बाइक टैक्सी की शुरूआत नोएडा व गाजियाबाद में की गई थी। इसके बाद लखनऊ और कानपुर में एक साथ बाइक टैक्सी की शुरूआत होगी। इनका अलगा लक्ष्य अमृतसर