राजनांदगांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की पीट कर हत्या की
(जी.एन.एस) ता 04 राजनांदगांव जिले के औंधी थानांतर्गत आने वाले ग्राम दोडके व पेंडोडी में दो ग्रामीणों की नक्सलियों ने बीती रात्रि को हत्या कर दी। इलाके के एएसपी कीर्तन राठौड़ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों गांवों के एक-एक ग्रामीणों की हत्या की गई है। पुलिस पार्टी रवाना की गई है। मारे गए ग्रामीणों में चंदन किरसान 52 वर्ष ग्राम पेंडोरी और विनोद सलामे पिता कोतलु