राजनाथ सिंह ने सिंगापुर के सेमाबंग एयर बेस का दौरा किया
(जी.एन.एस) ता.19 सिंगापुर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सिंगापुर वायु सेना के सुपर प्यूमा हेलीकॉप्टर पर सैर की। रक्षा मंत्री सिंगापुर की दो दिन की यात्रा पर कल रात यहां पहुंचे हैं। राजनाथ यहां भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री ली सेन लूंग से भी मुलाकात की। वह सुबह सेम्बवांग वायु सेना अड्डे पर पहुंचे और उन्होंने हेलीकॉप्टर पर सैर की।