राजनिवास ने झूठ से उठाया पर्दा, खुली दिल्ली सरकार की पोल, एक-एक फाइल का दिया हिसाब
(जी.एन.एस) ता. 06 नई दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा बुधवार को विधानसभा में रखी गई उप राज्यपाल कार्यालय की आउटकम रिपोर्ट पर उपराज्यपाल ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए राजनिवास में रखी एक-एक फाइल का हिसाब दिया। दिल्ली सरकार का यह आरोप रहा है कि राजनिवास में सारी फाइलें अटकी हुई है। इसके चलते दिल्ली का कार्य बाधित हो रहा है। राजनिवास से इस रिपोर्ट पर 11 पृष्ठों का