राजनीतिक उठापटक में फंसा ऋषिकेश का जानकी पुल, उनियाल ने कहा जल्द होगा पूरा
(जी.एन.एस.) ता. 23 ऋषिकेश। विकास में मील का पत्थर साबित होने वाले जानकी पुल राजनीतिक खींचतान के चलते अधूरा पड़ा है। 2013 में शुरू हुए पुल का काम 2016 में बंद कर दिया गया था एक जांच के नाम पर यह शुरू ही नहीं हो पाया। हालांकि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि जल्द ही यह पुल स्वीकृत होगा। साल 2013 में 35,45,53,000 की लागत में यह पुल