राजनीतिक पेंच में फंसा भोयदापाडा चॉल तोड़े जाने से विवाद
(जी.एन.एस) ता. 20 मुंबई वसई के भोयदापाडा में तोड़क कार्रवाई में जमींदोज हुए घरों के पीड़ितों की सुध लेने भले ही कोई नहीं आया हो लेकिन बचे घरों को तोड़ने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। अब यहां उजड़े आशियानों को बसाना तो दूर की बात है, बने आशियाने को बचाना चुनौती बन गया है। तोड़क कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार की सुबह सैकड़ों एमएनएस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार