राजस्थान उपचुनाव के नतीजे- बीजेपी को मुड कर देखना ही होंगा
एक और वित्तमंत्री मोदी सरकार का २०१९ के चुनाव पहेले का अंतिम बजट पेश कर रहे थे तब दूसरी और राजस्थान में लोकसभा की २ और विधानसभा की एक मिल कर ३ सीटो का नतीजा आ रहा था. लेकिन उसके नतीजे बजट के शोरगुल में भले ही दबाने की कोशिश की गई हो मगर वह छिपे नहीं. राजस्थान में बीजेपी की सरकार है. इसी बर्ष विधानसभा के सामान्य चुनाव होने