राजस्थान की बंजर धरती उगलेगी सोना
(जी.एन.एस) ता 11 जयपुर राजस्थान में सोने के भंडार का पता चला है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने राज्य के दो जिलों में सोने और सीसे के भंडार मिलने का दावा किया है। विभाग के महानिदेशक एन कुटुम्बा ने बताया कि बांसवाड़ा और उदयपुर जिलों में 11.48 करोड़ टन सोने के भंडार का पता लगाया जा चुका है। इसके साथ ही 35.65 करोड़ टन सीसा का भंडार मिला है। ये