राजस्थान की सड़कों पर पापड़ बेचने को क्यों मजबूर हुआ ये सुपरस्टार
(जी.एन.एस) ता. 27 मुंबई बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की तस्वीर देख कर आप भी जरूर हैरान हुए होंगे। शायद ही आप अनुमान भी लगा पाएं कि ये कौन है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि रितिक रोशन ने यह गजब का लुक धारण किया है अपनी फिल्म सुपर 30 के लिए। जी हां, रितिक अपनी फिल्म सुपर 30 के लिए एक जबरदस्त लुक धारण किया है, जिसमें वह राजस्थान की