राजस्थान के 100 टापुओं वाले शहर बांसवाड़ा में इन दिनों फ्लेमिंगों ने डाल रखा है डेरा
जीएनएस न्यूज़.बांसवाड़ा : सौ टापुओं के जिले के नाम से मशहूर बांसवाड़ा की आबो हवा इन दिनों राजहंस यानी फ्लेमिंगो को खूब रास आ रही है और माही डेम बैक वाटर में हजारों की संख्या में राजहंस (फ्लेमिंगो) ने डेरा डाला हुआ है. गुजरात के कच्छ से आमतौर पर फ्लेमिंगो गर्मियों की शुरुआत में यहां आते हैं.गर्मियों का सीजन इन पक्षियों के लिए होता है प्रजनन काल शहर से 16 किलोमीटर