राजस्थान में आज कोरोना के रिकॉर्ड 1217 संक्रमित
उदयपुर/जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज कोरोना के रिकॉर्ड 1217 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 54887 हो गयी है, इसमें 13677 एक्टिव केस हैं। आज कोटा में सर्वाधिक 227 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं सीकर में 177, जोधपुर में 128, जयपुर में 106 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पाली में 64, अजमेर में 60, नागौर में 52, अलवर में 51, झालावाड़ में 48,