राजस्थान में आज 1002 कोरोना संक्रमित, जयपुर में 233, अलवर में 111, उदयपुर में 107 संक्रमित
उदयपुर,(G.N.S)। राजस्थान में आज मंगलवार को 1002 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राज्य के 51671 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 1002 संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में आज 65 संक्रमितों की मौत हुई है। खासबात है कि राज्य के 1002 संक्रमितों में करीब 24 प्रतिशत संक्रमित जयपुर, 10 प्रतिशत संक्रमित उदयपुर और 10 प्रतिशत अलवर में आए हैं। मतलब राज्य के 33 जिलों में आज आए कुल संक्रमितों