राजस्थान में आज 524 कोरोना संक्रमित, कोरोना से डरना जरूरी है : सीएमएचओ
उदयपुर/जयपुर,(G.N.S)। राजस्थान में आज 524 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक कुल 20688 संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 3949 एक्टिव केस हैं। अब तक प्रदेश में 461 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, इसमें अजमेर में 2, जयपुर में 1 और नागौर में 1 और अन्य राज्य के यहां भर्ती एक व्यक्ति की मौत हुई है। सर्वाधिक